Monday, March 23, 2020

जानिए क्या है कोरोनावायरस, लक्षण और बचाव?

कोरोना वायरस ने भारत समेत दुनिया के 160 देशों को प्रभावित किया है । हर देश इस वायरस से निजात पाने के लिए इसका एंटीडोट बनाने की कोशिश में हैं लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी नहीं मिला है । 

भारत की बात करें तो अभी तक भारत में 283 केस सामने आ गए हैं । बीते शुक्रवार को 47 नए केस सामने आए और भारत के 14 राज्य ऐसे हैं जहां ये कोरोना का वायरस बहुत एक्टिव है । इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, हरियाणा, पंजाब प्रमुख हैं। केरल में 12 नए केस सामने आए हैं ।

इसके अलावा महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के मामले 52 पार कर चुके हैं और अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं । इसके अलावा दिल्ली और इससे सटे राज्यों में भी लगातार मामलों में बढ़ोतरी हो रही है । 

कोरोना वायरस को मुख्य रूप से 1960  में मनुष्यों में पाया गया था। कोरोना वायरस सामान्य हैं और यह संक्रमण अक्सर उन रोगियों में हानिकारक होता है जो केवल बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ जैसे फ्लू के लक्षण विकसित करते हैं। 

इसमें रोगी को दस्त और उल्टी की समस्या भी हो सकती है । एक कोरोना वायरस की समय अवधि कुछ दिनों से लेकर दो सप्ताह तक हो सकती है।

हाल में, चीन ने पुष्टि की है कि कोरोना वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता हैं और एक प्रकार के निमोनिया कीवजह बनता है। चीन में पहले से मौजूद रहस्यमय वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से बहुत अधिक है।

कोरोना वायरस में पहले से ही 81 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं लेकिन, विशेषज्ञों का अनुमान है कि यह आंकड़ा 1लाख से अधिक हो सकता है। ज्ञात हो कि मध्य चीन के वुहान शहर में दिसंबर में तीन लोगों की सांस की बीमारी से मौत हो गई थी ।

Connect With Social Media