Programs

देखे एक मुखिया जी का मानवता !
भागलपुर, ग्राम पंचायत कजरैली  में शिवराम एक रिक्शा चालक है जो रिक्शा चला कर अपना और परिवार का   भरणपोषण करते है उनकी धर्मपत्नी अनीता देवी का किसी कारणवस दिनांक 15 दिसम्बर  2018 को  देहांत हो गया , घर में छोटे- छोटे बच्चे है। कम मजदूरी के कारण अर्थी को एक दिन घर पर ही  रखना पड़ा।  फिर चंद्रवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक शत्रुघ्न राम और उस ग्राम के मुखिया श्री रुपेश यादव जी ने उसके खर्च का जिम्मा उठाया।  और खुद मुखिया श्री रुपेश जी अर्थी के साथ बरारी ( भागलपुर ) जाकर दिनांक 17 दिसंबर 2018 को उनका दाह संस्कार करवा कर घर लौटे। हम चंद्रवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर  से रुपेश जी का बहुत बहुत धन्यवाद देते है।
तो आइये हमारे समाज की ऐसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता करके हम भी पुण्य का भागीदारी बने।  
जय जरासंध महाराज की जय 

Connect With Social Media