Donate

आप सभी दान दाताओं का समाज की ओर से स्वागत है।  आप अपने समाज के लिए अपनी इच्छानुसार जो रकम दान करना चाहते है ,कर सकते है।  हम इस जमा किये गए रकम से समाज में पिछड़े व्यक्ति की सहायता करते है जैसे कि  हम सभी जानते है कि  भगवान सबको एक जैसा भेजते है लेकिन हमारे  समाज में वैसे भी व्यक्ति है जिनके घर में सिर्फ बेटी है और उस घर के बड़े सदस्य उतना कमाते है की सिर्फ उस घर को चला सके , वो अपनी बेटी की शिक्षा को पूरी नहीं करवा पाते  है अगर उनकी बेटी में कुछ करने की जज्बा है तो भी उन बेटी को ऊपरी शिक्षा नहीं मिल पाती  है।  क्युकी उनके घर में उतना इनकम नहीं होता है। आज हमलोग सभी जानते है कि  बेटी की शादी  करने में कितना खर्च होता है , तो हम उन लोगों के सहायता के लिए तत्पर आगे है जिनके घर में सिर्फ बेटियों  है।  एक चीज हमलोगों को  समझना चाहिए कि  अगर किसी के घर में भगवान् ने सिर्फ  बेटियों दिये  है तो इसमें उन माँ - बाप की कोई गलती नहीं है , बेटियों अगर नहीं हो तो इस संसार का पुनर्जन्म नहीं हो पायेगा।  हमें हर बेटियों को मान -सम्मान और इज्जत देनी चाहिए ,हमलोग सक्षम व्यक्ति है जो समाज में ऐसे व्यक्ति कि सहायता तो कर ही सकते है।  ताकि उन माँ -बाप को अपनी बेटी बोझ के रूप में न लगे हम उन माँ -बाप को हमारे समाज की ओर से सलाम करते है।  तो आइये हम अपनी हाथ को आगे बढाकर वैसे जरुरतमंद व्यक्ति की सहायता करे, जो हमारे ही समाज के अभिन्न अंग है। सहायता करने लिए निचे दिए गए Pay Now बटन पर क्लिक करे।  

चन्द्रवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट में अब आप Paytm से भी अपनी स्वेच्छा अनुसार दान दे सकते है .दान देने के लिए निचे दिए  "PAYTM " पर क्लिक करे.
Image result for donate with paytm

Connect With Social Media