About Us

हमारे चैरिटेबल ट्रस्ट में आप एक अंतर कैसे बना सकते है ? यह जानने के लिये  संपर्क करें।

हमारा उद्देश्य 

हमारा उद्देश्य समुदाय कार्यक्रमों के माध्यम से चंद्रवंशी समाज के पिछड़े परिवार को सुरक्षित करना है। हम इन कार्यक्रमों को विकसित करके  और भारत के चंद्रवंशी समुदायों तक पहुंचने की इच्छा रखते हैं, जिससे इस आबादी को जागरूकता और वकालत मिलती रहे। 

हमारा लक्ष्य 

हमारे समाज के पिछड़े , गरीब परिवारों को एक साथ जोड़कर रखना।  हम उन लोगों के जीवन को प्रेरित करने और सुधारने का प्रयास करते है जिनके लिये  सहायता की आवश्यकता है। 
हमारे आदर्श

हमारे सदस्यों और स्वयंसेवकों की सहायता  से हमारे क्षेत्र के लोगों की सहायता करने के लिए कड़ी मेहनत  कर रहे है।  हमारा काम धर्मार्थ सेवाओं को वित्तपोषण और वितरित करने के लिए समर्पित है। 

Connect With Social Media