Friday, February 15, 2019

पुलवामा हमले में CRPF के शहीद हुए जवान को आंसूपूर्ण श्रंद्धाजली !

चंद्रवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर  से हमारे देश के शहीद हुए CRPF  जवानों को सर झुकाकर  आंसूपर्ण श्रंद्धाजलि अर्पित करते है. हम वैसे परिवार के लिए भगवान से प्रार्थना करते है की उस परिवार को सदा सुखी रखे, जिन्होंने अपने बेटे , अपने पति, अपने भाई, अपने पिता को खोया है।  हम अपने समाज कि  ओर से  सरकार से विनती करते है की जिन्होंने ऐसे काम को अंजाम  दिया है उनको जल्द से जल्द जबाब दे.



जय हिन्द,
भारत माता की जय.
आर्मी जवान जिन्दावाद ,

Connect With Social Media