वर्तमान में कोई टीका या विशिष्ट उपचार कोरोना के लिए उपलब्ध नहीं है, हालाँकि तकनीकी विकास के अंतर्गत कई टीके और विशिष्ट उपचार मौजूद हैं। लेकिन कुछ सावधानियों से हम कोरोना वायरस से रोकथाम कर सकत हैं :
सबसे पहले कम से कम 30 मार्च तक खुद को लोगों से अलग रखें ।
आप जिस कमरे में रह रहे हैं वहां शौचालय के साथ हवा की आवाजाही होनी ज़रुरी है।
हाथों को धोना कोरोना वायरस से बचने का सबसे अहम हथियार है ।
- जब भी कहीं बाहर से आएं, किसी से हाथ मिलाएं या किसी के नज़दीक जाएं तो फौरन हाथों को हैंड वॉश, साबुन से धोएं ।
- कोशिश करें कि हाथ न मिलाएं, किसी के नज़दीक न जाएं ।
- हाथों से नमस्ते करें, चाहकर भी हाथ मिलाने से बचें ।
- अगर छीकें या खांसी आ रही है तो मास्क लगाना अनिवार्य है ।
- अगर छींके या खांसी नहीं आ रही तो बेवजह मास्क न लगाएं ।
- घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
- किसी भी प्रकार की भीड़ में जानें से बचें, जैसे - शादी, शोक सभा, बाज़ार आद